एलोबेरा |
एलोबेरा की उत्पति उत्तरी अफ्रीका के प्रायद्वीप से हुई लेकिन एलोबेरा की खेती शुष्क जलवायु (arid climate) में की जाती है | एलोबेरा की खेती मुख्य रूप से चिकित्सा उपायों के लिए की जाती हैं |
हमारे प्राचीन ग्रन्थ में भी एलोबेरा के उपयोग और फायदे के वर्णन मिलते हैं जो इस बात की और इशारा करती है एलोबेराहमारे शरीर के लिए किंतना फायदेमंद हैं |
एलोबेरा के फायदे |
लगभग हर व्यक्ति एलोवेरा के किसी ना किसी फायदे के बारे में जानता ही है। यह एक ऐसा औषीय पौधा है जिसके अनगिनत फायदे हैं, कुछ फायदों के बारे में आप जानते होंगे, लेकिन हम जिन फायदों के बारे में आज आप बात कराएंगे उनके बारे में बेहद कम ही लोग को मालूम होगा।
एलोवेरा जेल के एंटी बैक्टीरियल ( Anti bacterial ) और एंटीवायरल ( Anti viral ) आपकी त्वचा को खास तौर पर आपके चेहरे और गर्दन की नाजुक त्वचा को कई तरह के फायदे पहुंचा सकते हैं।
- एलोवेरा लगाने से त्वचा में निखार आता है। ताजे एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से चेहरे से धूल-मिट्टी, डेड स्किन और गंदगी की सफाई करती है,और त्वचा की चमक में चाँद चाँद लगाती हैं |
- इसमें एंटी एजिंग गुण और एंटीऑक्सीडेंट भी होता है, जो चेहरे से छाया को हटाने में मदद करता है। एलोवेरा जेल रोजाना लगाने से आपकी त्वचा जवान और खूबसूरत बनी रहेगी।
- धूप की कालिमा यानि सनबर्न होने पर एलोवेरा जेल लगाना बहुत फायदेमंद होता है।
- चेहरे को पिंपल दाग-धब्बों से बचाना चाहते हैं तो रोजाना एलोवेरा लगाए।
- एलोवेरा जेल मेकअप रिमूवर का भी काम करता है। मेकअप हटाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल बहुत अच्छा होता है। इससे स्क्रीन को किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होता।
- स्ट्रेच मार्क हटाने में भी एलोवेरा जेल मदद करता है। इसके लिए एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिलाकर लगाएं।
बालों के लिए
- बालों में यदि खुजली होती है ,तो एलोवेरा लगाने से समस्या में राहत मिलती है, साथ ही डेंड्रफ का भी सफाया होता है।और हमारे बाल सॉफ्ट भी होते है |
- एलोवेरा में विटामिन A , C और E भरपूर मात्रा में होता है। ये सभी हेल्दी सेल्स ग्रोथ को प्रमोट करते हैं और बालों को चमकदार बनाते हैं। इसमें मौजूद विटामिन B12 और फाॅलिक एसिड बालों को गिराने से रोकता है।
- एलोवेरा ब्लड सरकुलेशन बढाता है। बालों पर लगाने से ब्लड सरकुलेशन बढाता और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
- एलोवेरा लगाने से ऑयली स्केलप की समस्या से छुटकारा मिलता है, और इसमें ऐसे गुण होते हैं जो बालों में से मौजूद तेल के अतिरिक्त मात्रा को नियंत्रण करता है।
अन्य बीमारियों के लिए
- एलोवेरा प्रयोग एक पोस्टिक आहार के रूप में भी होता है।विभिन्न मिनेरल्स विटामिन से युक्त एलोवेरा थोड़ी गर्मी के साथ अपना प्रभाव देता है।
- रोज सुबह लगभग एलोवेरा का जूस एक छोटे प्याले के सेवन से दिन-भर शरीर में ताकत और स्फूर्ति बनी रहती है।
- यह बावासीर जैसे कष्टदायी रोग में भी आराम पहुंचाती है।
- जलने, कटने पर, अंदरूनी चोटों पर एलोवेरा अपने एंटी बैक्टेरिया और एंटी फंगल गुण के कारण घाव को जल्दी भरता है।
- एलोवेरा मच्छर से भी त्वचा को स्वस्थ रखता है क्योंकि इसमें प्राकृतिक रूप से रिप्लेसमेंट जैसा गुण मौजूद होते हैं।
factgayan |
एलोवेरा में गुदे मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर मिलाकर लगाने से त्वचा के कील मुंहासे आदि लंबे समय के लिए मिट जाते हैं। एलोवेरा को रोजाना पीने से और बालों में लगाने से बालो में चमक आती है। बालो की रूसी दूर हो जाती है। एलोवेरा में बैक्टेरिया से लड़ने की अद्भुत क्षमता होती है। यह डैंड्रफ दूर करने में काफी उपयोगी होता है। वजन घटाना बहुत लोगों के लिए आज कल एक सामान्य और आसान सा काम नहीं रहा परंतु एलोवेरा जूस के नियम नियमित इस्तेमाल में वजन बड़ी आसानी से नियंत्रण में आ जाता है।
ये भी पढ़े एक्यूप्रेशर के फायदे
ये भी पढ़े एक्यूप्रेशर के फायदे
सेकंड पार्ट :
Post a Comment