ध्यान आभाव सक्रियता विकार --
( ए.डी.एच.पी )

factgayan 

 यह एक व्यवहार संबंधी लक्षण हैं जिसमे लोग को असावधानी , अनादर , लबारवाही जैसे लक्षण शामिल  है Attention Deficit Hyperactivity Disorder ( ADHD ) 
  • वास्तव में यह एक चिकित्सा की स्थिति हैं , जिसमे कोई व्यकित कितने अच्छी तरह से बैठ सकता है , एक जगह ध्यान केंद्रित कर सकता है और किसी कार्य के प्रति वो कितना केंद्रित हो पाता हैं | 
  • स्कूल जाने वाले लगभग 10 % बच्चे ADHD से पीड़ित रहते हैं | 
  • लड़कियों की तुलना में ज्यादातर लड़के इस Disorder के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं | 

  (ADHD) के लक्षण   (children )


factgayan 

  • वे आमतौर पर दैनिक गतिविधियों के बारे में भूल जाते हैं | 
  • उन्हें नियमित रोज का काम करने में कठिनाइयाँ होती हैं | 
  • वे आमतौर पर दिन में सपने देखने में खोये रहते हैं |  
  • वे चुपचाप बैठने वाला काम करना पसंद नहीं करते है | 
  • वे आसानी से विचलित हो जाते है |  
  • वे आमतौर पर बैठने के समय में उछल कूद करते रहते है | 
  • वे किसी काम के प्रति जल्दी ही बेचैन ( Nervous ) हो जाते है | 
  • वे किसी बात पर चिड़चिड़ा हो जाते है |  
  • उन्हें चुपचाप खेलने में , पढ़ने में या किसी कार्य करने में समस्या होती हैं | 
  • वे आमतौर पर अत्यधिक बात करते है | 
  • वे ध्यान नहीं देते जिसके कारण वे छोटी छोटी गलतियाँ कर देते है | 

                      (ADHD) के लक्षण  (Adult )


factgayan 

  • उन्हें चिंता के दौरे पड़ सकते है | 
  • उन्हें गुस्से को नियंत्रित करने में समस्या हो सकती हैं | 
  • वे जल्दी किसी भी बात पर निराश हो जाते हैं | 
  • उन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आ जाते है,और गुस्से में वे कुछ गलत कर जाते है |
  • ज्यादातर लोग डिप्रेशन में रहते हैं | 
  • वे आमतौर पर कम आत्म सम्मान रहते है | 
  • वे अकेले रहना पसंद करते है | 
  • उन्हें पढ़ने के समय विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने में समस्या होती हैं |  
Attention Deficit Hyperactivity Disorder ( ADHD ) के कारण 

आनुवंशिक (Genetic cause) 

ये लक्षण उन्हें उनके माता - पिता से हो सकते है | किसी शोध में पाया गया है की ADHP और genetic में मजबूत लिंक हैं | ये disorder सामाजिक रूप से फैल नहीं सकता है |

जन्म के वक़्त , शिशु के वजन में कमी होना |
यह देखा गया है की काम वजन वाले बच्चे ADHP से अधिक पीड़ित होते है |

मस्तिष्क की चोटें और मस्तिष्क का रोग
जन्म लेते समय या जन्म के बाद दिमाग में चोट लगने के कारण भी ADHP होने की संभावना बढ़ जाती है और मस्तिष्क का रोग के कारण भी हो सकती है | 

परिवार में अनुशासन की कमी
परिवार में अनुशासन की कमी होने के कारण भी ये हो सकते है | परिवार में एकता की कमी , सामाजिक आर्थिक स्थिति की कमी और परिवार के साथ शत्रुतापूर्ण सम्बन्ध के कारण ये होने की संभावना बढ़ जाती है | 

खान-पान में कमी
अनहेल्दी खाना और सम्पूर्ण रूप से आहार ना लेने के कारण भी disorder हो सकती हैं | 


गर्भावस्था के दौरान जहरीला पदार्थ का सेवन करने से 
गर्भावस्था के दौरान जहरीला पदार्थ जैसे ध्रूम्रपान, शराब और नशीली दवाओं के दुरुपयोग करने के कारण भी ADHP हो सकती है |

factgayan 

अगर आपलोग को लगता है ,इसमें से कोई भी लक्षण मेरे में है, तो जरूर मुझे कमेंट में बतायेगा और ये पोस्ट आपलोगो को कैसे लगा ये भी बतायेगा | 

Post a Comment

Previous Post Next Post